अवैध कोल लेवी वसूली मामले में गुरुवार को दो आरोपियों के खिलाफ पूरक चालान पेश किया गया। एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने रायपुर की स्पेशल कोर्ट में मनीष उपाध्याय और रजनीकांत तिवारी के खिलाफ एक हजार पन्नों का पूरक चालान पेश किया गया। इसके अलावा 25 पेज की स.इस मामले में अगली सुनवाई अब 5 दिसंबर को होगी।
बता दें कि रजनीकांत, सूर्यकांत तिवारी का बड़ा भाई है। इस मामले में सूर्यकांत पहले से ही जेल में बंद है। टीम ने चालन में बताया है कि आरोपी मनीष उपाध्याय और रजनीकांत कोल स्कैम के सिंडिकेट में शामिल होकर वसूली के पैसे को इकट्ठा करते थे और सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगो तक पहुंचाते थे।
टीम को जांच के दौरान कोल घोटाले से जुड़े कई दस्तावेज भी मिले हैं। दोनों आरोपी इससे मिले पैसों को चल-अचल संपत्तियों में निवेश करते थे। टीम ने जांच में यह पता चला है कि दोनों आरोपियों का घोटालों से जुड़े अन्य लोगों से गहरा संबंध है।