छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में बुधवार रात 20 लोगों से भरी तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होकर नहर में जा घुसी। हादसे में 18 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। वही 6 साल के दो बच्चे लापता हैं। बताया जा रहा है कि नहर के तेज बहाव में बच्चों के बहने की आशंका है। मा.मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे अभी लापता हैं।
बच्चों की खोजबीन के लिए SDRF की टीम को बुलाया गया है। टीम लगातार बच्चों की तलाश कर रही है।हादसे के बाद ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला गया।जसगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे ग्रामीणबताया जा रहा है कि ग्राम बैलाचूंवा के ग्रामीण बुधवार रात पिकअप से सलीहाभांठा जसगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। पिकअप मोहगांव बरपाली के पास पहुंची थी। इसी दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।
नहर में पिकअप आधी डूब गई थी।सक्ती में जेसीबी की मदद से पिकअप को नहर से निकाला गया।पुलिस की मदद से 18 लोगों को बाहर निकाला गयाहादसे के बाद नहर में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल हादसे की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से 18 लोगों को बाहर निकाला गया है।
वहीं JCB की मदद से पिकअप को बाहर निकाला गया।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।हादसे के बाद ड्राइवर का बेटा लापतापुलिस ने बताया कि लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका सक्ती जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लापता बच्चों में ड्राइवर का 6 वर्षीय बेटा इंद्रा और एक ग्रामीण का 6 वर्षीय बेटा अशोक जायसवाल लापता है, जिनकी खोजबीन जारी है।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में चूर था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।नहर के पानी को बंद करने के निर्देश दिएवहीं सक्ती विधायक डॉ. चरणदास महंत ने कलेक्टर और एसपी से बात की। साथ ही जल संसाधन विभाग को नहर के पानी को बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लापता बच्चों की खोजबीन के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा है।
Editor In Chief