रायपुर दक्षिण उपचुनाव बूथ मजबूत करने में जुटी कांग्रेस

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

वार्ड प्रभारियों ने बढाई सक्रियता, सीनियर पार्षदों को जिम्मेदारी, पुराने कार्यकर्ताओं को किया जा रहा एक्टिव –

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस संगठन लगातार अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। कांग्रेस ने विधानसभा क्षेत्र के 19 वार्डों में बूथ स्तर पर मतदाताओं की नब्ज टटोलने की कवायद शुरू कर दी है। कांग्रेस संगठन ने अपने सीनियर पार्षदों को प्रभार स.बताया जा रहा है कि अब तक 12 वार्डों में हुई बैठक में जो बात सामने आई उनमें दक्षिण में जीत-हार प्रत्याशी के चेहरे पर निर्भर करेगी। उस चेहरे की तलाश में कांग्रेस लगातार नेताओं से मीटिंग कर रही है।

कांग्रेस पार्टीबूथवार बैठकों पर रहेगा फोकसउपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का पूरा फोकस बूथों पर होगा, इसलिए बैठकें भी बूथवार ही की जा रही हैं। हर बूथ की स्थिति को लेकर प्रभारियों को रिपोर्ट तैयार करनी होगी। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट खुद भी सर्वे करवा रहे हैं, इसलिए प्रभारी लगातार अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं।वोट बैंक पर जमी है नजरबूथ लेवल की बैठक में दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों की नजरें वोट बैंक पर हैं

इनमें 23 सितंबर को शहीद पंकज विक्रम वार्ड में हुई चुनावी बैठक में वार्ड के 13 बूथ में से टैगोरनगर और विवेकानंद नगर कॉलोनी एरिया में भाजपा के 70 और कांग्रेस के 30 फीसदी वोट बैंक पर चर्चा हुई।यहां पार्षद निशा देवेंद्र यादव ने कहा कि वार्ड और विधानसभा चुनाव में अंतर है।

वार्ड चुनाव में लगातार दो बार इन कॉलोनियों से हमें लीड मिली, लेकिन विधानसभा चुनाव में हमारे वोट का अंतर बदल जाता है।राजीव भवन की तस्वीर।सीनियर नेताओं पर फोकसबूथ लेवल बैठक में कांग्रेस संगठन अभी अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को एक बार फिर एक्टिवेट करने सूची तैयार करने में जुटा हुआ है। वहीं एक- एक बूथ के लिए बनने वाली कमेटी में पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए 10 महिला, 10 पुरुषों का बराबरी का अनुपात रखा गया है।

Share This Article