महाराष्ट्र:-सीजेआई ने कहा कि देश के निर्माण में और कानूनी संस्कृति के विकास में मुंबई हाई कोर्ट का जो रोल रहा है उसे कम करके नहीं आंका जा सकता।
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज अदालत से संबंधी कामों को आजादी के साथ करते हैं लेकिन जब अदालत के बुनियादी ढांचे और बजट से संबंधित मुद्दों की बात होती है तो हम सरकार के साथ खड़े होते हैं क्योंकि हमारा मिशन एक ही है। सीजेआई ने बताया कि इसके पीछे वजह यह है कि ऐसे प्रोजेक्ट सीधे आम लोगों से जुड़े होते हैं। सीजेआई ने अपनी बात को और ज्यादा साफ करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट जजों या वकीलों के निजी प्रोजेक्ट नहीं हैं और हमारे नागरिकों से जुड़े हुए हैं।
सीजेआई चंद्रचूड़ सोमवार को बांद्रा (पश्चिम) के ताज लैंड्स एंड में मुंबई हाई कोर्ट की नई बिल्डिंग की नींव रखने के कार्यक्रम में बोल रहे थे। सीजेआई ने कहा कि देश के निर्माण में और कानूनी संस्कृति के विकास में मुंबई हाई कोर्ट का जो रोल रहा है उसे कम करके नहीं आंका जा सकता। उन्होंने कहा कि औपनिवेशिक शासन के दौरान भी मुंबई हाई कोर्ट एक स्वतंत्र संस्था है
सीजेआई ने कहा कि अदालत के नए परिसर के निर्माण में तेजी लाई जानी चाहिए। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि लोग महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं के मामलों में जल्द से जल्द न्याय मिलने की उम्मीद करते हैं और सरकार इसके लिए बुनियादी ढांचा और सहायता उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है जिससे आरोपियों को जल्द सजा दी जा सके। फडनवीस ने कहा कि नए परिसर का काम रिकॉर्ड समय में पूरा किया जाएगा
याद दिलाना होगा कि कुछ दिन पहले ही जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणेश पूजा में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर गए थे तो इसे लेकर काफी सियासी बवाल हुआ था। विपक्षी दलों ने इस पर सवाल उठाए थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में मंच से इसका जवाब दिया था। मोदी ने कहा था कि पहले अंग्रेजों को गणेश उत्सव खटकता था और अब कांग्रेस और उसके साथी विपक्षी दलों को गणेश पूजा से परेशानी हो रही है।
बॉम्बे हाई कोर्ट में जज रहे हैं चंद्रचूड़
चंद्रचूड़ 29 मार्च, 2000 को बॉम्बे हाई कोर्ट के जज बने थे। 31 अक्टूबर, 2013 को उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस और 13 मई, 2016 को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था।
बॉम्बे हाई कोर्ट का जज नियुक्त होने से पहले चंद्रचूड़ भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल भी रहे हैं। वह मुंबई विश्वविद्यालय और अमेरिका की ओक्लाहोमा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ में विजिटिंग प्रोफेसर भी रहे हैं।
Editor In Chief