कवर्धा हत्याकांड के मामले में साहू समाज ने तीनो मृतकों को एक एक करोड़ रुपए देने की मांग की है एवं सरकारी नौकर देने की मांग की है साथ में कवर्धा एसपी जो सोशल मीडिया में हीरो कहे जाते है उन्हे बर्खास्त करने की मांग की है शासन को एक सप्ताह की महोलत दी है

Rajjab Khan
1 Min Read

साहू समाज का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा लोहारीडीह

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के लोहारीडीह गांव में जेल में बंद युवक के मौत के बाद साहू समाज की 16 सदस्यीय टीम पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने उनके घर पहुंची।

लोहारडीह कांड पर सरकार की मुसीबत कम नहीं हो रही हैं. जहां एक ओर से सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है, तो वहीं अब प्रदेश साहू संघ ने भी सरकार की कार्रवाई को असंतुष्ट बताते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. इससे

सरकार की चिंता बढ़ सकती है.



रविवार को प्रदेश साहू संघ की 16 सदस्यीय जांच टीम लोहारडीह पहुंची. जहां टीम ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार की कार्रवाई से असंतुष्ट बताते हुए

साहू समाज भवन में तीनों मृतकों के परिजनों लिए सरकारी नौकरी और एक – एक करोड़ रुपए मुआवजा राशि की मांग रखी है। उन्होंने सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि, एक सप्ताह के भीतर मांगे पूरी नहीं होगी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। साथ ही एसपी डॉ अभिषेक पल्लव को बर्खास्त करने की मांग भी की है और इस पूरी घटना पर प्रशासन को दोषी ठहराया है।

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share This Article