दो महिलाओं की फूड प्वाइजनिंग से गयी जान, नुवाखाई की दावत खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

Rajjab Khan
1 Min Read

जगदलपुर 21 सितंबर 2024। दो महिलाओं की मौत से इलाके में सनसनी मच गयी है। मामला जगदलपुर के तोकापाल ब्लाक का है, जहां 2 महिलाओं की मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन चौकस हो गया है। जानकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टिया ये मौत फूड प्वाइजनिंग से बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक तोकापाल ब्लाक के भुरसीगुड़ापारा की ये घटना है, जहां मेडिकल टीम रवाना की गई है। तोकापाल बीएमओ डा ऋषभ साव ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक गांव में नवाखाई का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में पूरा गांव शामिल हुआ था। परिजनों के मुताबिक दोनों महिलाओं को सप्ताह भर से फूड प्वाइजनिंग की शिकायत थी, जिसके बाद तबियत दोनों की बिगड़ गयी। फिर दोनों की जान चली गयी। जानकारी के मुताबिक दोनों मृतिका आपस में देवरानी-जेठानी है। गांव में कुछ और लोग भी बीमार हैं, जिन्हें
तोकापाल सीएचसी में उपचार के लिए भिजवाया गया है।

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share This Article