मंत्री कश्यप ने किया इंजीनियर विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

नारायणपुर । वन एवं जलवायु परिवर्तन, सहकारिता कौशल विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने रविवार को नारायणपुर के घड़ी चौक में स्थित इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की  प्रतिमा का लोकार्पण किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अभियंता विश्वेश्वरैया ने अभियांत्रिकी क्षेत्र में देश को अलग पहचान दिए। डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया एक सिविल इंजीनियर राजनेता और मैसूर के 19वें दीवान थे, जिन्होंने भारत के योगदान में अतुलनीय योगदान ने योगदान दिया। विश्वेश्वररैया की सबसे उल्लेखनीय उपलब्धियां में से एक मांड्या में कृष्ण राजा सागर बांध है। भारत के प्रथम अभियंता विश्वेश्वररैया को वर्ष 1955 में भारत के सर्वाेच्च सम्मान भारत रत्न से विभूषित किया गया था।

उन्होंने कहा कि नारायणपुर को विकसित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, नारायणपुर के नवमी दसवीं के बच्चों ने जिनके माता-पिता मनरेगा के कार्य करने वाले हैं फिर भी उन्होंने आईआईटी में चयन होने में कामयाब हासिल किए हैं। नारायणपुर को विकसित करने में हमारी सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित किये जा रहे हैं। अभियंता कर्मचारियों के द्वारा आवासीय परिसर बनाए जाने की मांग किए जाने पर वन मंत्री कश्यप ने 30 लाख रुपए से आवासीय परिसर निर्माण किए जाने की घोषणा की है।

इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम कलेक्टर बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, डीएफओ  सचिकानंदन के., एसडीएम वासु जैन, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता जे.एल.मानकर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता एसके वर्मा, पीएमजीएसवाई के कार्यपालन अभियंता विनय वर्मा सहित सभी विभागीय अभियंता मौजूद थे।

Share This Article