छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली समेत आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के कब्जे में भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।
सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर से सुकमा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जगरगुण्डा थाना क्षेत्र में आठ नक्सलियों को विस्फोटक सामाग्री के साथ गिरफ्तार करने में मिली सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। एक नक्सली पर पद के अनुरूप एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। गिरफ्तार नक्सली, सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्ग में प्लांट करने के मंशा से विस्फोटक सामाग्री रखे थे।
1. मुचाकी लखमा पुत्र कोसा (मिलिशिया सदस्य) उम्र 40 वर्ष निवासी बैनपल्ली पिनपारा थाना जगरगुण्डा।
2. कुंजाम देवा पिता हड़मा (मिलिशिया सदस्य) उम्र 35 वर्ष निवासी बैनपल्ली पुजारीपारा थाना जगरगुण्डा।
3. उईका हुर्रा पिता मल्ला (मिलिशिया सदस्य) उम्र 42 वर्ष निवासी बैनपल्ली पुजारीपारा थाना जगरगुण्डा।
4. कलमु विज्जा पिता पोदिया (मिलिशिया सदस्य) उम्र 40 वर्ष निवासी बैनपल्ली टेकापारा थाना जगरगुण्डा।
5. मुचाकी पाला पिता जग्गु (मिलिशिया कमाण्डर, इनामी एक लाख) उम्र 33 वर्ष निवासी बैनपल्ली पुजारीपारा थाना जगरगुण्डा।
6. मड़कम सन्नु पिता सिनाल (मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर) उम्र 40 वर्ष निवासी बैनपल्ली टेकापारा थाना जगरगुण्डा।
7. मुचाकी सुदरू पिता सुकलू (मिलिशिया सदस्य) उम्र 25 वर्ष निवासी बैनपल्ली पिनपारा थाना जगरगुण्डा।
8. कलमू चैतु पिता मंगडू(मिलिशिया सदस्य) उम्र 28 वर्ष निवासी बैनपल्ली टेकापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा।
उनके कब्जे से सामाग्री बरामद की गई है। पूछताछ करने पर मिलिशिया होना तथा प्रतिबंधित माओवादी संगठन में कार्य करना तथा बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से रखना बताया।
Editor In Chief