कमलनाथ की सक्रीय राजनीति में होने वाली है वापसी, दिल्ली में राहुल गांधी से की मुलाकात, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read


MP विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से मध्यप्रदेश कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी में खींचतान और गुटबाजी का नतीजा लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिला, पार्टी को सभी 29 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। इसका एक कारण ये भी है कि पूर्व सीएम कमलनाथ विधानसभा चुनाव के बाद से सक्रीय राजनीति से अलग हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि कमलनाथ की जल्द ही सक्रीय राजनीति में वापसी होने वाली है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी ने कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी को पीसीसी चीफ बनाने का फैसला किया था, जिसके बाद से कमलनाथ राजनीतिक फ्रेम से गायब हैं।

दरअसल पूर्व सीएम कमलनाथ ने हाल ही में दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। दोनों के बीच मध्यप्रदेश की राजनीति और पार्टी को लेकर लंबी चर्चा हुई। इस मुलाकात के बाद ये माना जा रहा है कि कमलनाथ जल्द ही सक्रीय राजनीति में वापसी कर सकते हैं। कहा ये भी जा रहा है कि आगामी दिनों में होने वाले महाराष्ट्र चुनाव में कमलनाथ को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

Share This Article