कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव की अनुशंसा पर छात्र नेता हरीश नामदेव बने विधायक प्रतिनिधि

Rajjab Khan
2 Min Read

छात्र नेता हरीश नामदेव बने कोटा विधायक प्रतिनिधि

करगी रोड कोटा- पिछले एक दशक से छात्रहित एवं छात्रों के मुद्दों को प्रमुखता से सामने रखने वाले छात्र नेता हरीश नामदेव को कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है अब हरीश नामदेव शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा के जनभागीदारी एवं महाविद्यालयों की प्रमुख बैठकों में विधायक अटल श्रीवास्तव का प्रतिनिधित्व करेंगे.
हरीश नामदेव छात्र-छात्राओं के बीच काफी लोकप्रिय है हरीश नामदेव के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने पर छात्र-छात्राओं के बीच उत्साह का माहौल बना हुआ है हरीश नामदेव ने विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने पर कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव एवं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद दिया एवं विश्वास दिलाया कि वह हमेशा छात्रहित को प्राथमिकता देंगे और छात्रों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देंगे.
पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरीश नामदेव ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय में (एमए भूगोल इतिहास) एमएससी एवं एमकॉम जैसे पाठ्यक्रम की शुरुआत करवाना है साथ ही साथ हरीश नामदेव ने खेल एवं खिलाड़ियों को भी प्राथमिकता देते हुए कहा कि कोटा शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय में खेल मैदान एवं खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएगी.
संदीप मिश्रा
मास्टर आफ जर्नलिज्म
करगी रोड कोटा

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share This Article