मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से सुरेश वर्मा ने बच्ची को बनाया हवस का शिकार आरोपी अपनी पत्नी की डिलीवरी कराने पहोंचा था हॉस्पिटल आरोपी की नाबालिक बच्ची को देख कर बिगड़ी नियत खीच कर ले गाया बतारूम में सोर सराबे के बाद हुआ खुलासा

Rajjab Khan
1 Min Read

मध्यप्रदेश में रे’प और दरिं’दगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राजगढ़ जिले में एक 24 साल के युवक सुरेश ने एक ना’बालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। वह नाबालिग को बाथरूम में ले जाकर दरिं’दगी की कोशिश कर रहा था, तभी बच्ची की चीख सु’नकर परिवार वाले पहुंच गए।

तरह तरह के नारे के ज़रिए मुख्यमंत्री मोहन यादव चर्चा में रहने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनके प्रदेश की हालत ऐसी है अस्पताल में नाबालिग बच्ची तक सेफ नही है । खबरों के अनुसार आरोपी सुरेश वर्मा अपनी पत्नी की डिलीवरी कराने अस्पताल आया था! वहां सुरेश ने 10 से 12 साल की नाबालिग बच्ची को उठाकर हॉस्पिटल के बा’थरूम में ले गया और उससे रे’प करने की कोशिश की! बच्ची अपने पिता के साथ अस्पताल पहुंची थी जहां उसकी दादी का इलाज चल रहा था! है’वानि’यत ऐसी की जिसकी खुद की औ’लाद पैदा होने वाली है, उस दरिंदे को इतनी हिम्मत कैसे आई किसी दूसरे की बेटी के साथ दरिं’दगी करने की?? मध्य प्रदेश की सरकार किस तरह का इंसाफ करेगी??
बुल’डोजर वाला इंसाफ??

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share This Article