कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश के बाद शहर में अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई शुरू हो गई है.

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर. कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश के बाद शहर में अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई शुरू हो गई है. जेसीबी से नाले पर खड़ी दीवारों को गिराया गया. कलेक्टर ने कहा, नाले की सीमा पर कई जगह अतिक्रमण की शिकायत आई है.

शहर से होकर गुजरने वाले गोकने नाला का संपूर्ण रूप से सीमांकन करने को कहा है. सीमांकन के बाद नाले को पक्का बनाया जाएगा और किनारे नया सड़क विकसित जाएगा, ताकि लोगों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो सके. इस दौरान नगर निगम आयुक्त अमित कुमार भी उपस्थित थे.

Share This Article