विनेश फोगाट ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा PM मोदी ने की तारीफ

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

खेल पंचाट ने 14 अगस्त को महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में 100 ग्राम अधिक वजन के कारण अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ विनेश की अपील को बुधवार को खारिज कर दिया था. इससे उनकी सिल्वर मेडल जीतने की उम्मीद खत्म हो गई.

इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी भी विनेश के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा है कि कुश्ती में फाइनल तक का सफर तय करने वाली विनेश बहादुर बेटी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने की थी खिलाड़ियों से मुलाकात

पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल ने गुरुवार (15 अगस्त) को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी. भारत ने इस बार पेरिस ओलंपिक में 1 रजत और 5 कांस्य पदक अपने नाम किए थे. इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी एथलीट्स की तारीफ की है.

Share This Article