छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) में 2019 से 2022 तक हुई भर्ती में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है।
इसको लेकर सीबीआई की टीम बुधवार को भिलाई में IAS अधिकारी अमृत पाल खलखो और बीएसपी कर्मी लालजी कौशिक के घर छापेमारी की थी।
आपको बता दें कि CBI की टीम ने बुधवार 7 अगस्त को छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, धमतरी और बिलासपुर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की थी। CBI की टीम तड़के 7 बजे राज्यपाल के पूर्व सचिव अमृत पाल खलखो के तालपुरी ए ब्लॉक स्थित बंगले और सेक्टर 2 सड़क 13 स्थित भिलाई स्टील प्लांट के कर्मी लालजी कौशिक के यहां पहुंची।
राज्यपाल के पूर्व सचिव आईएएस अमृत पाल खलखो, टीम ने पहुंचते ही वहां सभी को अंदर से बाहर और बाहर से अंदर आने वालों को रोक दिया। इसके बाद वहां के लोगों से पूछताछ की। दस्तावेजों को खंगाला। लैपटॉप और मोबाइल फोन को चेक किया। लगभग 10 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने परिजनों को नोटिस थमाई और अमृत पाल खलखो और उनके बेटे को रायपुर स्थित उनके ऑफिस आकर बयान दर्ज कराने को कहा है।