नई दिल्ली:-संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट पर चर्चा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने काह कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर बजट में एक बार भी पेपर लीक को लेकर कुछ नहीं कहा। अग्निवीरों की पेंशन को लेकर भी बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया। राहुल गांधी ने कहा कि जैसे अभिमन्यू को चक्रव्यूह में फंसाकर मारा गया था वैसा ही अब भी हो रहा है। वही हिंदुस्तान के लोगों के साथ किया जा रहा है। चक्रव्यूह का एक और रूप होता है पद्मव्यूह जो लोटसव्यू में होता है जिसे मोदीजी अपने सीने पर लगाकर चलते हैं। इस व्यूह को मोदीजी, अमित शाहजी, मोहन भागवत जी, अजित डोभाल जी, अंबानीजी, अडानी जी कंट्रोल कर रहे हैं। ये 21वीं सदी में नया चक्रव्यूह रचा गया।
‘मिडिल क्लास ने एक छुरा पीठ और एक छाती में मारा’
बजट को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि वित्तमंत्री ने बजट में मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास बजट से पहले प्रधानमंत्री को सपोर्ट करता था। कोरोना के दौरान जब थाली बजाने को कहा तब मिडिल क्लास ने दबाकर थाली बजाई, आपने कहा कि मोबाइल फोन की लाइट जलाओ तो मिडिल क्लास ने जलाई। बजट में आपने मिडिल क्लास के पीठ में और छाती में छुरी मारी। अब शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन को लेकर मिडिल क्लास की छाती में छुपा मारा है। राहुल गांधी ने जब सदन में अडानी और अंबानी का नाम लिया तो स्पीकर ने विपक्ष के उपनेता के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि आपके ही नेता इसे लेकर चिट्ठी दे गए थे कि जो सदन के सदस्य नहीं हैं उनका नाम सदन में ना लिया जाए। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि फिर मैं उनको नंबर थ्री और फोन कग देता हूं।
मुझे किसानों से नहीं मिलने दिया गया- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने सदन में एमएसपी पर लीगल गारंटी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि सदन में मुझे किसानों से नहीं मिलने दिया गया। राहुल गांधी ने पूछा कि बजट में सरकार ने किसानों के लिए क्या किया? किसान आपसे एमएसपी की लीगल गारंटी की मांग कर रहे हैं। आपने उनको बॉर्डर पर रोक रखा है, किसान मुझसे मिलने यहां आना चाहते थे। उन्हें आने से रोक दिया गया। इस पर ओम बिरला ने राहुल गांधी को टोकते हुए कहा कि आप उनसे मिले, इसमें सदन की एक मर्यादा का उल्लंघन हुआ। सदन के सदस्य के अलावा कोई अन्य संसद में पत्रकारों को बाइट नहीं दे सकता है लेकिन आपकी (राहुल गांधी) मौजदूगी में ऐसा हुआ। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि इसकी मुझे जानकारी नहीं थी। राहुल गांधी ने कहा कि हम सदन में किसानों के लिए लीगल गारंटी का पास करके दिखाएंगे।