सुकमा में आज केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के ’86’वीं स्थापना दिवस पर द्वितीय वाहिनी केरिपुबल द्वारा हर्षोउल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर दुलेर व FOB मुरकराजकोण्डा में श्री रति कांत बेहेरा कमाण्डेन्ट के निर्देशन में वृहंत पौधारोपण कार्यक्रम, ग्गामवासियों हेतु निःशुल्क इलाज शिविर व उन्हें दैनिक आवश्यकता के समान यथा बैग, उन्नत बीज, खेलकूद आदि का सामान छाता, साड़ी लुगर्गी आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर FOB दुलेर में श्री रति कांत बेहेरा कमाण्डेन्ट, श्री पीरदान सहा. कमा., श्री सारंग सहा. कमा. उपस्थित थे। जबकि FOB मुरकराजकोण्डा में समस्त कार्यक्रम श्री भास्कर भट्टाचार्य उप कमा. के नेतृत्व में श्री प्रज्वल सहा.कमा. व निरी. अन्जनया राजू के सहयोग से किया गया।
वाहिनी मुख्यालय में भी कैम्प के आसपास वृक्षारोपण कार्यक्रम व स्वच्छता अभियान निकाला गया उसके अतितिक्त रामाराम व चिन्तागुफा में भी नि./जीडी विष्णु देव वर्मा व श्री राजीव कुमार के निर्देशन में वृक्षारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम पर आयोजित किया गया।
CRPF के 86 वें वर्षगाँठ पर दिनांक 27/07/2024 FOB दुलेर में अखण्ड रामायण का कार्यक्रम आयोजित किया गया शाम में खेलकूद, सास्कृतिक कार्यक्रम व बड़ा खाना भी आयोजित किया गया। वाहिनी मुख्यालय में कमांण्डेन्ट श्री रति कांत बेहेरा के निर्देशन में श्री पवन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा शहीदी स्मारक पर माल्यार्पण कर क्वार्टर गार्ड पर सेरिमोनियल गार्ड का निरीक्षण किया गया तथा गार्ड द्वारा सलामी दी गयी। इस अवसर श्री अनामी शरण द्वितीय कमान अधिकारी, श्री टी. सैमसन राजू उप कमांण्डेन्ट एवं श्री ज्ञानेश प्रताप सिंह सहा, कमांण्डेन्ट उपस्थित रहे। इसके उपरांत वाहिनी मुख्यालय में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें कंमाण्डेन्ट श्री रति कांत बेहेरा के निर्देशन में श्री पवन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा अधिकारियो, अधिनस्थ अधिकारियो तथा जवानों को सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम के०रि०पु०बल द्वारा सफलतापूर्वक लगभग 86 वर्ष पूरे करने पर बधाई दी और के०रि०पु० बल के विभिन्न उपलब्धियाँ तथा शौर्य के बारे में बताया साथ-साथ सभी जवानों के बीच मिठाई का वितरण किया गया। के०रि०पु० बल० का योगदान आंतरिक सुरक्षा में ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रकार की डूयटियों में रहा है। वाहिनी मुख्यालय में शाम में खेलकूद कार्यक्रम सास्कृतिक कार्यक्रम, व बड़ा खाना का भी आयोजित किया गया