कोटा प्रेस क्लब सांसद विधायक नगर पंचायत अध्यक्ष केबिनेट मंत्रियों सहित राजस्व अधिकारीयो का करेगा घेराव।

 

कोटा-अनुविभाग में अधिकांश राजस्व भूमि पर राजस्व विभाग के कुछ अधिकारी कर्मचारीयो के आशीर्वाद से भू माफिया काबिज है.??खासकर कोटा नगर पंचायत सहित कोटा से लगे ग्राम-पंचायतो पर..?

तत्कालीन सरकार के मुख्यमंत्री राजस्व मंत्री सांसद विधायक नगर पंचायत अध्यक्ष सहित एसडीएम कोटा को कोटा प्रेस क्लब के पत्रकारों ने अस्थाई स्थाई रूप से प्रेस क्लब भवन व प्रेस क्लब के लिए भूमि के लिए अनेकों बार आवेदन सौंपा…मगर हर बार आश्वाशन का झुनझुना थमा दिया जाता रहा है..? लगातार कोटा प्रेस क्लब व पत्रकारों की उपेक्षा पर प्रेस क्लब कोटा के पत्रकार गण काफी आक्रोशित है, जिसको लेकर जल्द ही कोटा प्रवास पर आने वाले सांसद विधायक नगर पंचायत अध्यक्ष केबिनेट मंत्रियों सहित राजस्व अधिकारीयो का प्रेस क्लब कोटा के पत्रकारों द्वारा घेराव करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है, संभवत: सोमवार 14 जुलाई को एसडीएम कोटा का घेराव कोटा प्रेस क्लब कर सकती है।*

Share This Article