केजरीवाल को लगा बड़ा झटका..नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा…!
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवन्यू कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीएम केजरीवाल उम्मीद लगाए बैठे थे कि सीबीआई वाले मामले में तो उन्हें जमानत मिल जाएगी, लेकिन यहां भी उन्हें झटका ही लगा है। इस मामले में ईडी द्वारा भी जांच जारी है और उस केस में भी केजरीवाल को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। उस बीच अब सीबीआई वाले केस में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
- केजरीवाल को लेकर सीबीआई ने क्या बोला?
- जानकारी के लिए बता दें कि कोर्ट ने ही सीबीआई को केजरीवाल की तीन दिन की कस्टडी दी थी। सीबीआई ने कोर्ट में कहा था कि साउथ लॉबी के साथ केजरीवाल के सीधे संपर्क थे, ऐसे में इस कथित घोटाले में भी उनकी भागीदारी से इनकार नहीं किया जा सकता। सीबीआई ने यह भी दावा किया था कि केजरीवाल ने ही रेड्डी को भरोसा दिया और उन्हें इस मामले में बीआरएस की नेता के कविता से संपर्क करने के लिए भी बोला।
- उन्होंने ऐसा इसलिए कहा था क्योंकि बीआरएस नेता केजरीवाल की टीम के साथ में ही जुड़ी हुई थी। इतना ही नहीं एजेंसी ने कोर्ट में दावा करते हुए यह भी बताया कि केजरीवाल ने रेड्डी से आम आदमी पार्टी को पैसों की मदद करने के लिए भी कहा था। इसी वजह से सीबीआई चाहती थी कि उन्हें कुछ लोगों को सामने बैठाकर केजरीवाल से पूछताछ करनी है, इसी वजह से पांच दिनों की कस्टडी मांगी गई थी। तब कोर्ट ने तीन दिन की कस्टडी देकर आज शनिवार को कोर्ट में पेश होने को कहा था।
- लेकिन दोपहर में ही सीएम को बड़ा झटका लग गया। इस पूरे केस में आम आदमी पार्टी अभी भी बीजेपी की साजिश ही देख रही है, उनके मुताबिक सभी जांच एजेंसियां सरकार के इशारों पर काम कर रही हैं। अब ज्यादा विवाद इसलिए बढ़ गया है क्योंकि झारखंड में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जमानत मिल गई है, लेकिन केजरीवाल को तमाम याचिकाओं के बावजूद भी कोर्ट द्वारा राहत प्रदान नहीं की गई है।
Editor In Chief