CG में करोड़ों की ठगी करने वाला ठगबाज गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
  • CG में करोड़ों की ठगी करने वाला ठगबाज गिरफ्तार..!
  • छग अंबिकापुर। यूरेनियम प्लेट कारोबार में रकम निवेश के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की ठगी कर रकम वापसी नहीं करते हुए आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने कोलकाता से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पूर्व में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया था। मृतक गुरु प्रसाद जायसवाल अम्बिकापुर थाना कोतवाली का मर्ग डायरी तस्दीक जांच हेतु प्राप्त होने पर अवलोकन किया पाया गया कि गुरु प्रसाद जायसवाल को आरोपियों द्वारा रॉयल ब्रिटिश कंपनी में यूरेनियम प्लेट कारोबार के नाम पर करीब 2 करोड़ रुपये की ठगी कर वापस नहीं करने व गुरु प्रसाद का बौरीपारा स्थित भूमि को रजिस्ट्री करने दबाव बनाकर प्रताडि़त करने से त्रस्त होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
  • जांच में घटना स्थल से सुसाइड नोट व आरोपियों से लेन देन संबंधी दस्तावेज जब्त किया गया था, मामले के आरोपियों के विरुद्ध अपराध घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली में हत्या के लिए प्रेरित करने का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में शामिल आरोपी अब्दुल नईम को पूर्व में ही 18 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस टीम ने मामले में घटना के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए एवं आरोपियों के संबंध में तकनीकी जानकारी ली जा रही थी। मामले में शामिल आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम को कोलकाता रवाना किया गया था।आरोपी की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम सुजित कुमार डे कोलकाता का होना बताया। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया । आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
Share This Article