अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, HC ने सुनवाई पूरी होने तक जमानत पर लगाई रोक..!
दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा है। ED का ये कदम अरविंद केजरीवाल को मुश्किल में डाल सकता है। हाई कोर्ट से ईडी ने कहा है कि निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी जाए। वहीं हाई कोर्ट भी ईडी की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। अगर हाई कोर्ट निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाता है, तो केजरीवाल जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे।
मामले को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। ED के वकील केजरीवाल की जमानत का विरोध कर रहे हैं और दलीलें दे रहे हैं। ED ने कहा कि निचली अदालत में हमें नहीं सुना गया है। वहीं हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी होने तक निचली अदालत के आदेश पर स्टे लगा दिया गया है। यानी अभी केजरीवाल जमानत पर बाहर नहीं निकल पाएंगे।
वहीं ED के हाई कोर्ट जाने पर AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अभी तक निचली अदालत का आदेश आया ही नहीं है तो किस आधार पर ED हाई कोर्ट पहुंची हैं?

Editor In Chief