यूपी को सबसे अधिक 25 हजार करोड़ तो छत्तीसगढ़ को मिले 4 हजार करोड़, मोदी सरकार ने राज्यों के लिए जारी की टैक्स डिवोल्यूशन राशि

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

नई दिल्ली। केंद्र में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व सरकार बनी है और सोमवार को कैबिनेट गठन हुआ और सभी को उनके मंत्रिमंडल बांट दिए गए। वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी एक बार फिर निर्मला सीतारमण को दी गई है। विभागों के बंटवारे के तुरंत बाद वित्त मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्यों को 1,39,750 करोड़ रुपये का टैक्स डिवोल्यूशन जारी करने को हरी झंडी दिखाई। इसके तहत सबसे ज्यादा पैसा उत्तर प्रदेश को दिया गया है।

उत्तर प्रदेश को 25,069.88 करोड़ रुपये दिए हैं। तो वहीं गठबंधन के मजबूत सहयोगी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला बिहार दूसरे नंबर पर है।  वित्त मंत्रालय ने Bihar के लिए 14,056.12 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा पैसा पाने वाला तीसरा राज्य मध्यप्रदेश (MP) है और इसके लिए 10,970.44 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।

यहां देखिए किस राज्य को मिला कितना पैसा

Share This Article