मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, पीएम मोदी के तीसरी बार शपथ लेते ही POK होगा भारत का हिस्सा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच राजनीतिक पार्टियों का प्रचार प्रसार जारी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने कहा है कि पीएम मोदी के तीसरी बार शपथ लेते ही पीओके भारत का हिस्सा होगा।

महाराष्ट्र के पालघर में एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, हम अपने दुश्मनों की पूजा थोड़े करेंगे। कोई हमारे लोगों को मारेगा तो हम उसको पूजेंगे नहीं, हम भी तो वही करेंगे जिसका वह हकदार है और अब वह हो रहा है। अब तो पीओके को बचाना मुश्किल हो रहा है, आप देखना चुनाव बाद पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के अगले 6 महीने के अंदर, पाक के कब्जे वाला कश्मीर भी भारत का हिस्सा होगा।

उन्होंने कहा कि इसके लिए हिम्मत चाहिए, दम हो तभी ये काम हो सकता है। कांग्रेस की तरह नहीं, इंडी गठबंधन के नेताओं की तरह, उनकी घटक दलों की तरह नहीं कि हम आतंकवाद पर कुछ नहीं कर सकते क्योंकि ये पाकिस्तान से हैं, यही तो ये लोग बोलते थे।

Share This Article