मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज…शाम को हल्दी खरीदने से पहले पढ़ लें ये लेख

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

Turmeric : आपको बता दें, की जब हम पूजापाठ, स्वास्थ्य, सौंदर्य और मांगलिक कार्यों के बारे में बात करते हैं, हल्दी हर जगह महत्वपूर्ण है। हल्दी शुभता और शुद्धता का प्रतीक है। हल्दी का इतना व्यापक उपयोग कब समाप्त होगा? क्या आप जानते हैं कि हल्दी लेने का समय भी आपके जीवन को प्रभावित कर सकता है? मैं दरअसल, पुराने लोगों का कहना है कि शाम को हल्दी कभी नहीं खरीदना चाहिए। इसे अशुभ मानते हैं। भोपाल में रहने वाले पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा, एक ज्योतिषी और वास्तु सलाहकार, इस बारे में हमें बताते हैं।

शाम को हल्दी क्यों नहीं लेना चाहिए? (Turmeric)
विद्वानों का कहना है कि शाम को नेगेटिव एनर्जी ज्यादा एक्टिव होती है और बहुत प्रभावित करती है, इसलिए ग्रहों की स्थिति शुभ नहीं होती। ऐसे में इसका असर अशुभ हल्दी की शक्ति पर होता है। इसलिए शाम को हल्दी खरीदना वर्जित है।

बढ़ता है नकारात्मक ग्रहों का प्रभाव (Turmeric)
शास्त्रों के अनुसार, शाम का वक्त राहु केतु से जुड़ा होता है, इसलिए हल्दी खरीदना अनुचित है। राहु केतु को अशुभ या छाया ग्रह माना जाता है। इससे नकारात्मक शक्तियां फैलती हैं।

ज्योतिषियों का कहना है कि शाम को हल्दी खरीदने से माता लक्ष्मी रूठ सकती हैं। ऐसे में धन की समस्या आने लगती है। इसे अशुभ भी माना जाता है।

शाम को हल्दी खरीदने से बचना चाहिए अगर घर में तनाव है। क्योंकि इससे घर में विवाद पैदा होता है हमेशा तनावपूर्ण वातावरण रहता है। साथ ही घर के काम भी बंद हो जाते हैं।

Share This Article