मां की फटकार से आहत युवती ने खाया जहर…इलाज के दौरान मौत

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सक्ती : जिले 21 वर्षीय युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है, बताया गया है कि, स्टेशन पारा निवासी युवती ने मां की फटकार से नाराज होकर कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई हैजानकारी के अनुसार, मृतका पिंकी लता रात्रे (पिता श्याम रात्रे) उम्र 21 वर्ष कक्षा 12वीं की छात्रा थी। जो इस बार ओपन की परीक्षा दी है। ऐसे में गुरुवार को सुबह करीब 9 बजे कीटनाशक का सेवन कर ली थी। जिससे कुछ देर बाद जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे पहले सक्ती अस्पताल लेकर गए। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। ऐसे में उपचार के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि युवती को देखने के लिए लड़के वाले आने वाले थे उस बात को लेकर भी पिंकी असहज महसूस कर रही थी और मां की फटकार से उसे और भी तकलीफ हुई, जिस कारण उसने चूहामार कीटनाशक सेवन कर लिया था। सूचना मिलने पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम परिजनों की उपस्थिति में कराया।

Share this Article

You cannot copy content of this page