Amit Shah Warned Naxalites: ‘सरेंडर करें नहीं तो उखाड़ फेकेंगे’, कांकेर में गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलियों को दी खुली चेतावनी…!

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

कांकेर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी के दिग्गजों की बड़ी रैली हुई .केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांकेर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान है.जिसमें कांकेर,महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए वोटिंग होगी.लिहाजा अमित शाह ने कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग के लिए बड़ी चुनावी सभा ली.
अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि भाईओ और बहनों सबसे पहले मैं सबसे पहले प्रभु श्रीराम के ननिहाल में आया हूं.हम सबने अपने जीवन में 17 तारीख को अनुपम दृश्य देखा.भगवान राम ने 500 साल बाद अपना जन्मदिन भव्यमंदिर में मनाया और सूर्य तिलक के साथ जनता को दर्शन दिया.आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया,तो मोदीजी ने केस जीता, मंदिर भी बनवाया और प्राणप्रतिष्ठा भी किया. भाईयो कांग्रेस ने प्राणप्रतिष्ठा का न्यौता ठुकराया. उनको जो करना है करने दो हम नहीं डरते हैं. हम काशीनाथ कॉरिडोर, केदारनाथ बद्रीनाथ और सोमनाथ मंदिर सोने का बनवा रहे हैं.
मोदी जी के पास दस साल का ट्रैक रिकॉर्ड है और 25 साल का एजेंडा भी है. मैं राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि चार पीढ़ियों ने आपकी पार्टी ने राज किया लेकिन गरीबों के लिए क्या किया. राहुल बाबा की पार्टी ने कुछ नहीं किया. पांच साल में ना बोनस दिया, ना धान खरीदा, ना महतारी वंदन का पैसा दिया, गरीब को घर नहीं दिया, हर गरीब को पांच किलो चावल मुफ्त नहीं दिया.राहुल बाबा ये सारी चीजें मोदी ने दी है.नरेंद्र मोदी ने 60 करोड़ गरीबों को 5 लाख का मुफ्त इलाज खर्च दिया है.
”मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना तो 70 साल के ऊपर वाले सभी कर्जा माफ हो जाएगा.ये मोदी की गारंटी है.मैं कांकेर की भूमि से घोषणा करता हूं 4 जून को मोदी की सरकार बनते ही देश के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य का खर्च आपका बेटा मोदी उठाने वाला है.”- अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री
रैली की शुरुआत में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष किरणसिंह देव ने गृहमंत्री अमित शाह का अभिवादन किया. इस दौरान किरण सिंह देव ने कांग्रेस की सरकार पर जमकर निशाना साधा.किरण सिंह देव ने कहा कि पिछले पांच साल में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में तबाही मचाई है. यही वजह है कि पांच साल बाद जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया. पांच साल में जनता से अन्याय करने वाली अत्याचारी कांग्रेस सरकार को बाहर कर दिया है. आज मोदी जी की कई कल्याणकारी योजनाओं के सहारे खुशहाली आई है. दस साल में पीएम मोदी ने गरीब परिवारों के लिए योजनाएं लाई.लेकिन कांग्रेस की अत्याचारी सरकार ने जनता तक योजनाओं को लाने से रोका.लेकिन जब हमारी सरकार बनीं तो एक बार फिर प्रदेश की गरीब जनता को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगा.
अमित शाह ने हुंकार भरते हुए कहा था कि हमारे जवान नक्सलियों का उसी तरह से सफाया करेंगे,जिस तरह से पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा है.आपको बता दें कि इस सभा के दूसरे ही दिन कांकेर में बीएसएफ के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया.जिसमें 25 लाख के इनामी नक्सलियों समेत 29 नक्सली ढेर हो गए थे. इस सभा में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरणदेव सिंह, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर,मंत्री केदार कश्यप, सांसद मोहन मंडावी समेत बीजेपी के बड़े पदाधिकारी मौजूद थे.

Share this Article

You cannot copy content of this page