CM सिद्धारमैया का बड़ा दावा, बोले- कांग्रेस विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये की पेशकश, पढ़े पूरी खबर…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कर्नाटक : बीजेपी ( BJP) कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस की तैयारी कर रही है। ऑपरेशन लोटस को सफल बनाने के लिए सत्ताधारी कांग्रेस के विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये की पेशकेश की जा रही है। इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी दक्षिण भारत के दूसरे गैर भाजपा शासित राज्यों में भी ऑपरेशन लोटस चलाने की तैयारी कर रही है। ये बड़ा दावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Karnataka Chief Minister Siddaramaiah) ने एक हिंदी मैगजीन को दिए इंटरव्यू में की है।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आरोप लगाया है कि बीजेपी साउथ के राज्य में ऑपरेशन लोटस चलाने की कोशिश कर रही है। सिद्धारमैया ने दावा किया कि भाजपा ने सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायक को तोड़ने के लिए उन्हें 50 करोड़ रुपये की पेशकश की थी, लेकिन हमारा एक भी विधायक हमें नहीं छोड़ेगा।

सिद्धारमैया से जब पूछा गया कि क्या लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार गिर जाएगी। इस सवाल पर सिद्धारमैया ने कहा कि नहीं ऐसी संभव नहीं है, क्योंकि हमारे विधायक हमें नहीं छोड़ेंगे। एक भी विधायक हमारी पार्टी नहीं छोड़ेगा। वो पिछले एक साल से मेरी सरकार को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

Share This Article