बांध निर्माण की मांग को लेकर बासनवही के ग्रामीण पहुंचे कांकेर विधायक निवास ..!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बासनवही के ग्रामीण पहुंचे कांकेर विधायक कार्यालय
बांध निर्माण को लेकर की मांग।ग्राम पंचायत बासनवही व निकट क्षेत्र में कई पिढि से लगातार बांध निर्माण को लेकर मांग उठ रहि है क्षेत्र में कोई भी जल का स्रोत नहि है जिससे किसान आज भी क्रषि करने में जल के बिना असहज है बांध निर्माण से समूचे कांकेर विधानसभा क्षेत्रों में जल कि पूर्ति किया जा सकता है जिससे रोजगार के अवसर भि प्राप्त हो सकता है जिसको लेकर आज बासनवही के ग्रामीण कांकेर विधायक आसाराम नेताम को अपनि समस्या से अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा

जिस पर विधायक ने किया जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया और कहा कि बासनवही क्षेत्र में बांध निर्माण करवाना मेरी पहली प्राथमिकता है जो कि पिछले 40 से भी ज्यादा वर्ष से गहरि समस्या बनि हुई है ।

Share This Article