रायपुर: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बड़ा दांव चला है। कांग्रेस ने महिला वोटरों को साधने के लिए ‘नारी न्याय गारंटी’ की घोषणा की है। इस गारंटी के तहत कांग्रेस ने महिलाओं को हर साल एक लाख रुपए देने का वादा किया है। कांग्रेस के इस वादे पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपए देने की कह रही है। लेकिन इससे पहले विधानसभा चुनाव के समय भी इनकी घोषणाएं भाजपा से अधिक थी, क्या हुआ? माताओ बहनों ने इनकी बात नहीं मानी। पीएम नरेंद्र मोदी का काम से सबको स्पष्ट हो गया है कि देश कैसा चाहिए।
बता दें कि छत्तीसगढ़ दौरे पर आए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम नारी न्याय योजना के तहत प्रदेश की सभी महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए देंगे। पायलट ने बताया कि सभी लोकसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर महिलाओं से फार्म भरवाएंगे।
Editor In Chief