मिस्टर अटॉर्नी जनरल, आपके राज्यपाल कर क्या रहे हैं? भड़क गए CJI चंद्रचूड़; दे डाली सख्त चेतावनी..!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मिस्टर अटॉर्नी जनरल, आपके राज्यपाल कर क्या रहे हैं? भड़क गए CJI चंद्रचूड़; दे डाली सख्त चेतावनी..!
तमिलनाडु के राज्यपाल एन रवि से सुप्रीम कोर्ट खासा नाराज हो गया है। यहां तक कहा गया है कि उनकी तरफ से संविधान का पालन नहीं किया जा रहा है। असल में कुछ समय पहले ही कहा गया था कि डीएमके नेता K Ponmud को मंत्री के रूप में फिर कैबिनेट में शामिल करवाया जाए। लेकिन संविधान का ही हवाला देकर राज्यपाल ने ऐसा करने से मना कर दिया। उस वजह से डीएमके सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई जहां पर अब सीजेआई चंद्रचूड़ ने एन रवि को बुरी तरह सुनाया है।

सुनवाई के दौरान सीजेआई चंद्रूचड़ ने कहा कि राज्यपाल इस समय सुप्रीम कोर्ट की ही अवहेलना कर रहे हैं। मैं केंद्र से पूछना चाहता हूं कि अगर राज्यपाल ही संविधान का पालन नहीं करेगा, तो सरकार को क्या करना चाहिए। अब अगर आपके शख्स ने कल तक कोई एक्शन नहीं लिया तो हम आदेश पास करेंगे और तब संविधान के तहत राज्यपाल को काम करना ही पड़ेगा। इस समय हमे राज्यपाल के व्यवहार से चिंता हो रही है। वे सुप्रीम कोर्ट को ही चुनौती देने का काम कर रहे हैं।

आगे सीजेआई ने कहा कि राज्यपाल महोदय जो आपको सुझाव दे भी रहे हैं, वो सही नहीं दे रहे हैं। हमारे किसी शख्स के लिए अलग विचार हो सकते हैं, लेकिन सभी को संविधान और कानून के हिसाब से ही चलना पड़ता है। अगर सीएम चाहते हैं कि किसी शख्स को मंत्री बनाया जाए, राज्यपाल को लोकतंत्र जिम्मेदारी निभाते हुए वैसा करना भी चाहिए।

Share This Article