बस्तर के 43 BJP नेताओं को Y+, Y, X कैटेगरी की सिक्योरिटी, नक्सली कर रहे थे टारगेट…!
जगदलपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लोकसभा चुनाव से पहले बस्तर के 43 बीजेपी नेताओं को अलग-अलग कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. इन नेताओं को Y+, Y, X कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है. बता दें कि कुछ दिन पहले बीजापुर के बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने केंद्रीय गृह मंत्री से सुरक्षा की मांग की थी. उनका कहना था कि नक्सली बीजेपी नेताओं को निशाना बना रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक बस्तर के 43 बीजेपी नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान और कमांडो भी मौजूद रहेंगे. सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर और बस्तर के नेताओं को सुरक्षा देने का आदेश जारी किया गया है. इनकी सुरक्षा में तैनात होने वाले जवान प्रदेश पुलिस के ही होंगे. बता दें कि सुकमा बीजेपी जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे को सबसे हाई Y+ लेवल की सुरक्षा दी गई है.
Editor In Chief