Lok Sabha Election: आप ने दिल्ली-हरियाणा में किया उम्मीदवारों का एलान, पढ़ें पार्टी ने किसे कहां से दिया टिकट..!
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ सीटों का समझौता होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया। पार्टी ने दिल्ली की चार और हरियाणा की एक सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है।
दिल्ली की चार सीटों पर ये हैं उम्मीदवार
पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार
नई दिल्ली से सोमनाथ भारती
पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा और
दक्षिणी दिल्ली से सहीराम को उम्मीदवार बनाया है।
इसके अलावा हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर आम ने सुशील गुप्ता के नाम मुहर लगाई है।
तीन विधायक लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
आप नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने पार्टी मुख्यालय से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इससे पहले इस में पीएसी (पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी) की बैठक हुई। पार्टी ने बैठक खत्म होने के बाद ही दिल्ली और हरियाणा में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। दिल्ली में तीन मौजूदा विधायकों (सोमनाथ भारती, कुलदीप कुमार और सहीराम) को टिकट मिला है।
पंजाब में उम्मीदवारों के नामों का नहीं हुआ एलान
आप गुजरात की भरूच और भावनगर लोकसभा सीट पर पहले ही उम्मीदवार का एलान कर चुकी है। उम्मीद जताई जा रही थी सीएम केजरीवाल के आवास पर हुई इस बैठक के बाद पार्टी दिल्ली, हरियाणा के अलावा पंजाब में भी उम्मीदवारों का एलान कर देगी लेकिन अभी ऐसा नहीं हुआ।
गठबंधन में आप के हिस्से आई हैं ये सीटें
आप दिल्ली में चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट उसके हिस्से में आई है, जबकि पंजाब की सभी 13 सीटों पर वह चुनाव लड़ रही है। आप दिल्ली में दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और नई दिल्ली सीट पर लड़ेगी।
केजरीवाल बोले- कुलदीप बेहद गरीब परिवार के बेटे
पूर्वी दिल्ली जनरल केटेगरी की सीट है। यहां से हमने एससी समाज के कुलदीप कुमार को टिकट दिया है। कोई पार्टी जनरल सीट से एससी समाज को टिकट नहीं देती। बाबा साहिब के सपने को केवल आप पूरा कर रही है। कुलदीप कुमार एक सफाई कर्मचारी के बेटे हैं, बेहद गरीब परिवार से आते हैं। अभी वे कोंडली विधानसभा से विधायक हैं। आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।
Editor In Chief