चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, वीडियो-बैलेट की होगी जांच, जानें क्या हो सकता है
चंडीगढ़/नई दिल्ली: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट लगातार दूसरे दिन सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच मेयर चुनाव के आठ इनवैलिड किए गए मतपत्रों के अलावा वीडियो की जांच करेगी। सुप्रीम कोर्ट की आज की सुनवाई में कोई अहम फैसला लिया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से तय होगा कि चंडीगढ़ में मेयर का चुनाव दोबारा होगा या फिर नहीं।
क्या -क्या हो सकता है?
1. पहली संभावना यह है कि सुप्रीम कोर्ट चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के बाद पूरी चुनाव प्रक्रिया को रद्द करे और किसी सेवानिवृत्त जज की निगरानी में चुनाव प्रक्रिया का निर्देश दे।
2. सुप्रीम कोर्ट के बैलेट पेपर मंगवाने के बाद संभावना जताई जा रही है कि रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह ने जिन 8 मतपत्रों को इनवैलिड किया। उन कोर्ट वैलिड मानते हुए नतीजा घोषित करने का निर्देश दे।
3. अगर मामला लंबा खिंचता है तो ऐसा संभव है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव विवाद का हल होने और अंतिम फैसला आने तक सुप्रीम कोर्ट वहां पर प्रशासक की नियुक्ति का आदेश दे।
मेयर दे चुके हैं इस्तीफा
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीते मनोज सोनकर इस्तीफा दे चुके हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि वह समृद्ध लोकतांत्रिक परंपरा को बनाए रखने और संवैधानिक मूल्यों को संरक्षित रखने के लिए इस्तीफा दे रहे हैं। मेयर चुनावा में मनोज सोनकर को कुल 16 वोट मिले थे जबकि आप और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप कुमार को 12 वोट हासिल हुए थे। 8 वोट को इनवैलिड करार दिया गया था।
चंडीगढ़ नगर निगम में बदल गया है संख्याबल (कुल सीटें-35)
नगर निगम चुनाव 2021 के बाद
आम आदमी पार्टी: 14
बीजेपी: 12
कांग्रेस: 8
अकाली दल: 1
मेयर चुनाव विवाद के बाद मौजूदा स्थिति
आम आदमी पार्टी: 10
बीजेपी: 17
कांग्रेस: 7 अकाली दल: 1
(नोट: आम आदमी पार्टी 14 से 10 सीटों पर पहुंच गई और BJP 12 सीट से 17, एक सीट कांग्रेस की कम हुई है।)
Editor In Chief