मोबाइल के शौक ने बनाया किडनैपर, रच डाली खुद के अपहरण की साजिश”जानिए पूरा मामला..!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मोबाइल के शौक ने बनाया किडनैपर, रच डाली खुद के अपहरण की साजिश”जानिए पूरा मामला..!

सूरजपुर: आपने अपहरण के कई मामले सुने होंगे, लेकिन सूरजपुर की ये घटना आपको भी हैरान कर देगी. यहां एक लड़के ने अपने शौक को पूरा करने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. इतना ही नहीं लड़के ने फिरौती के लिए 50 हजार रुपये की डिमांड अपने माता पिता से कर दी. हालांकि लोकेशन ट्रेस करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ.
जानिए पूरा मामला

दरअसल ये पूरा मामला सूरजपुर जिले के प्रतापपुर का है. यहां महंगे फोन का शौक पूरा करने के लिए एक लड़के ने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली. लड़के ने अपने ही फोन से किडनैपर बनकर फोन करवाया और अपने फोन पे पर पैसा देने का दवाब अपने माता-पिता पर बनाया. इधर बच्चे के अपहरण की बात सुनकर लड़के के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

खुद रची अपने अपहरण की साजिश

 शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. चूंकि कुछ दिनों पहले एक 10 साल का बच्चा लापता हो गया था, इससे ग्रामीण नाराज चल रहे थे. पुलिस ने फिरौती मांगे जाने वाले नंबर को ट्रैस किया. नंबर उसी लड़के का था. नंबर वाले लोकेशन पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने लड़के को मौके से पकड़ा. पूछताछ के दौरान लड़के ने सारी बातें बता दी. लड़के की बात सुनकर सबके होश उड़ गए.
मोबाइल की लत से बिगड़ रहे बच्चे:

लड़के के माता-पिता को विश्वास नहीं हो रहा था कि उनका बेटा ऐसी हरकत भी कर सकता है. फिलहाल आरोपी लड़का पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं, इस घटना से साफ पता चलता है कि बच्चों के मोबाइल की लत उसे किस कदर अपराधी बना रही है.

Share this Article