भंग किया जाएगा राजीव युवा मितान क्लब, भुगतान राशि की होगी ऑडिट…मंत्री ने की घोषणा.इसके बाद विधायक अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक ने सवाल को आगे बढ़ाया और कहा कि किसी भी खर्च में ऑडिट की व्यवस्था होती है, राजीव युवा मितान क्लब में यदि दुरुपयोग होता है तो क्या ऑडिट कराएंगे। राजीव युवा मितान क्लब के संबंध में उन्होंने कहा कि केवल अव्यवस्था और भ्रष्टाचार हुआ है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज प्रश्न काल के दौरान राजीव युवा मितान क्लब के ऑडिट का सवाल उठा। विधायक सावित्री मंडावी ने पूछा कि राजीव युवा मितान क्लब की शेष राशि का भुगतान कब तक किया जाएगा? इस पर टंकराम वर्मा ने बताया कि प्रति क्लब 1 लाख रुपए 4 किश्तों में दिया गया था।
इसी बीच सदन में भाजपा विधायकों द्वारा राजीव मितान क्लब बंद करने की मांग की गई, जिस पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि राजीव मितान क्लब का गठन रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटी के अंतर्गत रजिस्टर्ड हुआ है। इसके अध्यक्ष स्वयं मुख्यमंत्री और उपाध्यक्ष खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रहे। अब आने वाले समय में राजीव युवा मितान क्लब को भंग किया जाएगा।