दुर्ग में धर्मांतरण के आरोप को लेकर हुआ बड़ा बवाल, जांच में जुटी पुलिस…!
दुर्ग: जिले में फिर एक बार धर्मांतरण का केस सामने आया है. जिले के सेक्टर 8 पार्क में धर्मांतरण को लेकर क्लास चलने का दावा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया है. जिसके बाद पूरे केस की शिकायत दुर्ग पुलिस से की गई है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भिलाई नगर थाने का घेराव कर मामले में कार्रवाई की मांग की.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, ये पूरी घटना दुर्ग जिले के सेक्टर 8 की है. सेक्टर 8 पार्क में बजरंग दल के कार्यकर्ता ने धर्मांतरण का भंडाफोड़ करने का दावा किया. छत्तीसगढ़ बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम ने जानकारी दी कि सेक्टर 8 में एक शख्स कई सालों से लगातार धर्मांतरण कराने का काम कर रहा है. रविवार सुबह को भी वह ऐसा कर रहा है. जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की और फिर पुलिस वहां पहुंची.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि सेक्टर 8 में धर्मांतरण करने के लिए महिला और बच्चों पर दबाव बनाया जा रहा है. विवेचना में लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है. -वीपी त्रिपाठी, सीएसपी, भिलाई नगर
सीएसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन: पुलिस पूरे मामले में जांच की बात कह रही है. अब देखना होगा कि जांच के बाद इस केस में क्या सामने आता है