शराब दुकानों के किनारे एक बार फिर से अवैध तरीके से चखना सेंटर संचालित की जा रही हैं,

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

शिवरीनारायण से 5 किलो मीटर दूर स्थित तुस्मा बाई पास रोड पर स्तिथ देशी-विदेशी शराब दुकानों के बगल व रोड के किनारे एक बार फिर से अवैध तरीके से चखना दुकाने संचालित की जा रही हैं,

शिवरीनारायण थाना और आबकारी विभाग के सानिध्य में ही यह चखना दुकाने संचालित की जा रही हैं, चखना दुकानों के पास न ही किसी प्रकार की अनुमति हैं और न ही लाईसेंस, बावजूद सारे नियम कायदों को ताक में रख दुकाने संचालित की जा रही हैं. उल्लेखनीय है की देशी-विदेशी शराब दुकान के ठीक सामने ही दर्जनों चखना दुकाने संचालित की जा रही हैं, देशी-विदेशी शराब दूकान के सामने एक बार फिर से चखना दुकानों का संचालन बेधड़क किया जा रहा हैं, थाना व आबकारी विभाग के सानिध्य में ही ज़िले भर के शराब दुकानों के आस पास अवैध तरीके से चखना दुकान संचालित हो रही हैं.
वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण थाना के ही कुछ पुलिसकर्मीयों हफ्ता महिना भी फिक्स हैं, वह बाद अलग हैं कभी कभार की कार्यवाही कर अखबारों में सुर्खियाँ बटोर लेते हैं, फिर बाद में चखना दूकान खुलने का खेल शुरू ही हो जाता हैं, वही आबकारी विभाग के दिए निर्देश अनुसार भट्टी के पास खाद्य सामग्री एवं प्लास्टिक के सामानों का बिक्री करने की मनाही हैं, बावजूद इसके चखना दूकान वाले निश्चित होकर डिस्पोजल और चखना परोस रहे हैं।
पुलिसकर्मियों पर बार बार उठ रहे सवाल फिर भी जिम्मेदार उच्च अधिकारी नही दे रहे इन पर ध्यान शिवरीनारायण पुलिस के हफ्ता महीना की बात करें तो शिवरीनारायण पुलिस स्टॉप द्वारा चखना दुकानों से हफ्ता और महीना फिक्स कर रखे हुए हैं, चखना दुकानों पर जब कार्यवाही की जाती हैं, उसके ठीक कुछ दिनों के बाद ही दुकाने दोबारा से संचालित होनी शुरू हो रही हैं, और यह हालत सिर्फ शिवरीनारायण थाने की ही हैं, शिवरीनारायण में पुलिसकर्मियों के सानिध्य में चखना दुकाने संचालित हो रही हैं, और बकायदा हफ्ता महिना फिक्स कर मोटा रकम कमाया जा रहा हैं, तभी तो चखना दुकान के संचालक दम ठोक कर कहते हैं की हमारा कुछ नही होगा, सब सेटिंग हैं अब देखना होगा पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी इन चखना दुकानों पर कब तक कार्यवाही करते हैं। और शिवरीनारायण के पुलिसकर्मियों को कब यहां से लाइन भेजते हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page