CG-महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सलियों ने मचाया उत्पात:सड़क निर्माण में लगे 5 वाहनों में लगाई आग..!
जगदलपुर। नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर भमरागढ़ के हिंदूर गांव में सड़क निर्माण में लगी चार से पांच वाहनों में आग लगा दी. वहीँ नक्सलियों ने मजदूरों को सड़क निर्माण कार्य न करने की धमकी दी है.
आगजनी की घटना को अंजाम दे कर नक्सली वह से चले गए. सुचना पर पहुंची पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. मामला भामरागढ़ का है. जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित भमरागढ़ के हिंदूर गांव में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है.
नक्सली लगातार सड़क निर्माण का विरोध कर रहे थे. आज बुधवार सुबह अचानक जंगल की ओर से करीब 10 से 12 की संख्या में नक्सली पहुंचे. जिन्होंने मजदूरों को कार्य रोक देने को कहा. नक्सलियों ने उनके मोबाइल फोन ले लिए. जिसके बाद निर्माण कार्य में लगे वाहन, मिक्सचर मशीन, जेसीबी, टैक्टर समेत अन्य वाहनों के डीजल टैंक में आग लगा दी.