अन्यछत्तीसगढ़

शहीद वीर, वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुरूआत..!

Advertisement

शहीद वीर, वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुरूआत..!

मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत “अमृत कलश यात्रा’ कार्यक्रम का विधिवत समापन रति कान्त बेहेरा कमाडेन्ट व नोडल अधिकारी सुकमा जिले के द्वितीय वाहिनी CRPF के नेतृत्व व मार्गदर्शन में पुराना स्टेडियम सुकमा में किया गया।शहीद वीर, वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुरूआत की गयी थी। इस दौरान अमृत कलश यात्रा द्वितीय वाहिनी मुख्यालय शबरी नगर सुकमा से होते हुए जिलाधिकारी आवास, मलकानगिरी चौक से होते हुए पूराना स्टेडियम सुकमा में पहुची। इस अमृत कलश यात्रा में सुकमा जिले में तैनात सभी 22 के.रि. पु. बल की बटालियनों जिला प्रशासन, जिला पुलिस की तरफ से गाँव-गाँव से मिट्टी इक्कट्ठो की गयी तथा जिले के सभी 385 ग्राम पंचायतों 02 सवडीवीजन, 07 तहसील, 01 नगर पालिका व 02 नगर पंचायत व सभी नगर पालिका व नगर पंचायत के कुल 45 वार्डों से जन-जन के सहयोग से मिट्टी इक्कट्ठी करके द्वितीय वाहिनी के.रि.पु.बल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संकलित किया गया एवं कमाण्डेन्ट द्वितीय वाहिनी के.रि. पु. बल द्वारा पंच प्रण की शपथ दिलाई गयी व जिसमें उपस्थित जन समूह द्वारा मिट्टी को आपस में मिलाकर एक अमृत कलश तैयार किया गया, जिसको जनपद सुकमा से रायपुर से होते हुए दिल्ली में अमृत वाटिका में भेजा जायेगा ।

इस अवसर पर झापरा बालक आश्रम आकार आवासीय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय सुकमा व कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। आकार आवासीय विद्यालय के दिव्यांग बच्चों की अद्वितीय प्रस्तुती ने आमजनों के रोम-रोम को हर्षित किया इस आयोजन में स्थानीय नागरिक, स्कूल के बच्च, पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, प्रत्रकार बन्धुओं की गरिमामई उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस दौरान सुकमा जिले के शहीदों के आश्रितों को भी आमंत्रित किया गया था जिसमें 1. शहीद महेन्द्र मंडावी की पत्नी हुंगी ग्राम-घुवारास व 2. शहीद

मासा पोडियाम की बहन अर्चना पोडियाम ग्राम प्रेमापारा को कमाण्डेन्ट द्वितीय वाहिनी के.रि.पु.बल के द्वारा शॉल भेट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी अतिथियों, बच्चों, मेहमानों को अल्पाहार व दापहर का भोजन उपलब्ध कराया गया इसके अलावा सभी चारों स्कूल के बच्चों व शिक्षको को कमाण्डेन्ट महोदय द्वितीय वाहिनी के.रि.प्र.बल के द्वारा प्रतीक चिन्ह (मोमेन्टो) भेंट
स्वरूप प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान श्री पवन कुमार द्वितोय कमान अधिकारी, अनामी शरण द्वितोय कमान अधिकारी, टी. सैमसन राजू उप कमाण्डेन्ट, श्री परमेश्वर तिलकवार उप पुलिस अधीक्षक, बो. एस. भगत अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला पंचायत सुकमा अन्य अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी, जवान, नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू, केन्द्रीय विद्यालय की शिक्षिका नगमा कौशल खान, कन्या उ.मा.वि सुकमा के शिवशंकर सिंह, श्रीमति अनुपमा नाग, सुन्नदा साहू, झापरा बालक आश्रम के श्री हपका मूट्टा, आकार आवासीय विद्यालय के हरि कौशिक विभिन्न गाँव के सरपंच, सचिव पटेल उपस्थित थे । बड़ी संख्या में लोगों ने इस अमृत कलश यात्रा के साक्षी बने इस तरह सुकमा में अमृत कलश यात्रा का आधिकारिक समापन हो गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्री रति कान्त बेहेरा कमाण्डेन्ट द्वितीय वाहिनी के.रि.पु.बल के द्वारा उस्थित सभी लोगों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button