CRPF द्वारा गादिरास और कोर्रा के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ “आजादी का अमृत महोत्सव” अभियान के तहत “अमृत कलश यात्रा” का आयोजन…!
02 बटालियन द्वारा श्री रति कांत बेहरा, कमांडेंट के निर्देशन में द्वितीय कमान अधिकारी श्री अनामी शरण के नेतृत्व में “आजादी के अमृत महोत्सव” अभियान के दौरान “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत गादिरास और कोर्रा, जिला सुकमा मे किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोग, स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं दयालबाग शिक्षण संस्थान की छात्राओं ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाते हुए अमृत कलश यात्रा के दौरान घर-घर से मिट्टी का संकलन किया गया तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने घर से लाई गई मिट्टी को कलश में डालकर व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अमृत कलश यात्रा को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त जनप्रतिनिधि,
ग्रामीण एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सदस्यों ने मुट्ठी भर मिट्टी लेकर पंचप्राण की शपथ भी लिया। इस कार्यक्रम के दौरान 02 बटालियन के कमांडेंट श्री रति कांत बेहरा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम के दौरान श्री ज्ञानेश प्रताप सिंह (सहा.कमा.), श्री प्रज्वल एन.पी.(सहा.कमा.), गांदिरास के सरपंच प्रतिनिधि श्री कोशा माड़वी एवं सचिव श्री गिरीश कश्यप, कोंड्रे सरपंच श्री संतु पोडियम एवं सचिव श्रीमती मीना पोटला, जीरमपाल सरपंच श्रीमती हेमा कांति, कोर्रा सरपंच श्री भीमे कवासी, गादिरास उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीमती पुष्पा माड़वी एवं विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाएं, ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सदस्य मौजूद रहे।
