बिश्रामपुर. 9 महीने पहले ही हुई थी शादी,पति ने ही पत्नी का बनाया अश्लील वीडियो और इंदरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर दहेज के रूप में की थी डिमांड सास ससुर ने इस काम में दिया बेटे का साथ ,करीब 5 लाख रूपये देने के बाद भी जारी रही प्रताड़ना एक युवक ने मोबाइल पर अपनी नवविवाहिता पत्नी का अश्लील वीडियो बनाया और उसे इंटरनेट में वायरल करने की धमकी देकर कहा कि अपने पिता से दहेज में बोलेनो कार व 10 लाख रुपए नगद दिला दो। इस बात को लेकर वह पत्नी को लगातार प्रताडि़त करने लगा। पति के इस काम में सास-ससुर भी सहयोग करने लगे। किसी तरह व्यवस्था कर पत्नी ने करीब 5 हजार रुपए भी दहेजलोभी पति के खाते में डलवाए लेकिन प्रताडऩा कम नहीं हुई। उसे घर से भी निकाल दिया गया। इस मामले में नवविवाहिता ने मायके स्थित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में बिश्रामपुर पुलिस ने पति सहित सास व ससुर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।