लक्ष्मण झाड़ी की 24 वी पुण्यतिथि गंगालूर में मनाया गया…!
लक्ष्मण झाड़ी की 24वां पुण्यतिथि आज गंगालूर में मनाया गया बस्तर में कम्यूनिस्ट पार्टी आज अस्तित्व में है तो का. लक्ष्मण झाड़ी की देन है वर्तमान में जितने पार्टी के जुझारू साथी भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के बस्तर में मौजूद हैं उनके शिष्य हैं उन्हें याद करने का तात्पर्य है कि हमें उनके सपनों को पूरा करने की कोशिश करना होगा इस बस्तर में का.लक्ष्मण झाड़ी जी का सपना जल जंगल जमीन पर मूलवासीयों का अधिकार हो सदैव संघर्ष करते हुए शहीद हुए हम उनके सपनों को सदा याद करते हुएआग बढने की कोशिश करेंगे भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी जिला परिषद बीजापुर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन करती है उनके आदर्शो को आगे बढ़ाने का संकल्प लेती है।
