बीजापुर में प्रथम बार पहुंचे ,बाचम पल्ली संतोष एवं कालेश्वरम के ट्रस्टीश्री श्यामसुंदर देवड़ा..!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बीजापुर में प्रथम बार पहुंचे ,बाचम पल्ली संतोष एवं कालेश्वरम के ट्रस्टीश्री श्यामसुंदर देवड़ा..!

कालेश्वर मंदिर के ट्रस्टी एवं पीठाधीशमहाराजश्री बाचम पल्ली संतोष पहुंचे दंतेवाड़ाजहां माई दंतेश्वरी से आशीर्वाद प्राप्त कर बीजापुर आगमन पश्चातकुछ छड़ हेतुउनका पदार्पण बीजापुर जिले के प्रतिष्ठित व्यापारी संजीव लुक्कड़ जी भाजपा के कोषाध्यक्ष के घर स्वल्पाहार पश्चात पुनः कालेश्वरम की ओर प्रस्थान किए संतोष जी का प्रवचन टीवी फेसबुक चैनल यूट्यूब चैनल मैं अक्सर प्रसारित होते रहता है इनके मुखारविंद सेप्रवचन सुनने आंध्र प्रदेश तेलंगाना मेराम कथा भागवत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा जैसे कार्यक्रम संपन्न कराए जाते हैं भाजपा कोषाध्यक्ष संजू लुक्कड़ के घर पर पहुंचे संतोष जी ने बताया हमारी मुलाकात संजू जी से प्रथम बार है

मुझे बीजापुर में आना होगा यह मैंने सोचा नहीं थापरंतु संजू जी के आध्यात्मिक प्रेम एवं संतों की संगति का ही परिणाम है कि आज मेरा आगमन इनके घर पर हुआ मेरा आशीर्वाद समस्त बीजापुर वासियों पर है जहां उनके सम्मान मेपुष्प हार लेकर पहुंचेपूर्व प्रिंसिपल रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद नंदकिशोर राणा वार्ड 11 के पार्षद संजय गुप्ता जिले के प्रतिष्ठित व्यापारी दिलीप लुक्कड़ संतोष लुक्क बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे

Share this Article

You cannot copy content of this page