अरुण साव ने संसद में उठाया छत्तीसगढ़ में टारगेट किलिंग का मुद्दा …!
छत्तीसगढ़ में लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या का मुद्दा संसद में उठाया गया है. छत्तीसगढ़ में पिछले 30 दिनों में 4 भाजपा पदाधिकारियों की निर्मम हत्या पर बिलासपुर सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव कांग्रेस के खिलाफ लोकसभा में जमकर बरसे. उन्होंने केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ सरकार को लोगों की सुरक्षा के लिए निर्देशित करने की मांग की. साथ ही उन्होंने टारगेट किलिंग मामले पर निष्पक्ष जांच की भी मांग की है.
अरुण साव कांग्रेस के खिलाफ लोकसभा में जमकर बरसे
रायपुर:भाजपा पदाधिकारियों की निर्मम हत्या पर बिलासपुर सांसद और छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोकसभा में कांग्रेस के खिलाफ जमकर बरसे. अरूण साव ने कहा कि “मैं लोकतंत्र के मंदिर में बड़े दुख के साथ बोल रहा हूं कि छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं की टारगेट किलिंग हो रही है. भारत सरकार छत्तीसगढ़ के राज्य सरकार को लोगों की सुरक्षा के लिए निर्देशित करे. मैं इस टारगेट किलिंग के मामले पर निष्पक्ष जांच की भी मांग करता हूं. भाजपा नेताओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे.”
साव ने राजनीतिक षड्यंत्र का लगाया आरोप: बिलासपुर सांसद अरुण साव ने लोकसभा में कहा कि “लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में मैं बड़े दुख के साथ कह रहा हूं कि पिछले एक माह में भारतीय जनता पार्टी के चार प्रमुख पदाधिकारियों की निर्मम हत्या हुई है. बुधराम करटाम, नीलकंठ कक्केम, सागर साहू, रामधन अलामी इन चार प्रमुख पदाधिकारियों को लक्ष्य करके टारगेट किलिंग एक माह में हुई है. यह राजनीतिक षड्यंत्र है. भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ यह राजनीतिक षड्यंत्र है.”
“कांग्रेस सरकार राज्य के लोगों को सुरक्षा देने में विफल”: अरुण साव ने लोकसभा में कहा कि “राज्य की कांग्रेस सरकार राज्य के लोगों को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. हमारे लोगों से सुरक्षा वापस ली गई है. छत्तीसगढ़ को रक्तरंजित करने का प्रयास हो रहा है. छत्तीसगढ़ महतारी के 4 सपूतों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे. मैं सदन के माध्यम से निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं और भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि राज्य सरकार को निर्देशित करे कि छत्तीसगढ़ की जनता के जीवन की रक्षा करें. लोकतंत्र की हत्या बंद हो.”
Editor In Chief