बिलासपुर ओवर ब्रिज में दर्दनाक सड़क हादसा, पति, पत्नी और बेटी की मौत, जा रहे थे मेला, मेटाडोर ने मार दी टक्कर…

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर ओवर ब्रिज में दर्दनाक सड़क हादसा, पति, पत्नी और बेटी की मौत, जा रहे थे मेला, मेटाडोर ने मार दी टक्कर..

मो.रज्जब व हरीश माड़वा की संयुक्त रिपोर्ट

बिलापुर ओवर ब्रिज में दर्दनाक सड़क हादसा, पति, पत्नी और बेटी की मौत, जा रहे थे मेला, मेटाडोर ने मार दी टक्कर बिलासपुर जिले के शहर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति – पत्नी और बेटी की मौत हो गई है। जबकि एक बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गई है। चारों मोटरसाइकल में बैठकर बेलपान मेला जा रहे थे। लेकिन उसलापुर ओवरब्रिज में मेटाडोर की चपेट में आ गए।
मिली जानकारी के अनुसार कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम लमकेना निवासी 35 वर्षीय मोहनलाल साहू पेशे से ड्राइवर है। वह तिफरा के मन्नाडोल में रहकर तिफरा ट्रांसपोर्टनगर में ड्राइवरी करता था। आज वह अपने पत्नी 32 वर्षीय ईश्वरी साहू व आठवीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी तृप्ति साहू व तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली भगवती साहू को लेकर बाइक में सवार होकर तखतपुर क्षेत्र में लगे बेलपान मेला को देखने जा रहा था।
जब वह सुबह तकरीबन 11 बजे सकरी थाना क्षेत्र के उसलापुर ओवरब्रिज के पास पहुँचे थे तो मेटाडोर क्रमांक cg 10 c 4049 ने उन्हें पीछे से ठोकर मार दी। ठोकर से छोटी बेटी भगवती उछल कर बाइक से दूर गिर गई। वही मेटाडोर बाइक को घसीटते हुए दूर तक ले गई। आस पास के लोगो के शोर मचाने से मेटाडोर चालक ने मेटाडोर रोकी और मेटाडोर छोड़ कर फरार हो गया। आस पास के लोगो ने डायल 112 को सूचना दी। 32 वर्षीय ईश्वरी साहू की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि पुलिस ने तीन घायलों तृप्ति साहू,भगवती साहू व मोहनलाल साहू को सिम्स अस्पताल पहुँचाया। जहां इलाज के दौरान मोहन लाल साहू(35) व उसकी बडी बेटी तृप्ति साहू (13) की भी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों को पीएम के लिए भिजवाया है। वही घायल भगवती का इलाज चल रहा है।

Share this Article

You cannot copy content of this page