शासकीय हाईस्कूल कलमीटार व शा0पू0मा0शा0कलमीटार में चला सफाई अभियान…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

शासकीय हाईस्कूल व शा0पू0मा0शा0कलमीटार में चला सफाई अभियान

ज़िला ब्यूरो प्रमुख हरीश माड़वा

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा विकास खण्ड कोटा द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल कलमीटर एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कलमीटर के शाला मैदान का सम्मान के साथ सफाई किया गया।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ प्रधान पाठक शिवकुमार छत्रवांणी,शिक्षक राजेंद्र गंधर्व,हरीश जायसवाल,कु0नीतू श्यामले, चंद्रकांत माण्डवा एवं सफाई कर्मचारी श्रीमती करुणा श्यामले उपस्थिति रहें।

Share This Article