Uncategorizedअन्यछत्तीसगढ़बिलासपुर

राशि-आहरण लाईन-लगाने की प्रक्रिया से किसानों को मिलेगी निजात…

Advertisement

राशि-आहरण लाईन-लगाने की प्रक्रिया से किसानों को मिलेगी निजात…

राशि-आहरण लाईन-लगाने की प्रक्रिया से किसानों को मिलेगी निजात…कोटा-सहकारी-बैंक में नवीन-एटीएम मशीन का हुआ शुभारंभ।=प्रदेश के पर्यटन मंडल-अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव जिला-सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक के द्वारा नवीन एटीएम-मशीन का किया शुभारंभ।करगीरोड-कोटा:-सहकारी बैंक कोटा में समितियों के किसानों को रूपए निकलने के लिए अब घण्टों लाइन लगाने की तकलीफों से मिलेगी निजात..सहकारी-बैंक कोटा शाखा में आज हुआ..नवीन एटीएम-मशीन का लोकार्पण प्रदेश के पर्यटन मंडल-अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव जिला-सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक के द्वारा सहकारी बैंक कोटा के शाखा-प्रबंधक हरीश वर्मा के मौजूदगी में हुआ।नवीन एटीएम मशीन के शुभारंभ के अवसर पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि एटीएम मशीन के शुभारंभ से सभी कृषकों और ग्राहकों को काफी सुविधा होगी..बैंक में राशि-आहरण के लिए लगने वाले लाइन से भी निजात मिलेगी इस दौरान कुलवंत सिंह श्रीकांत चंद्राकर, सीईओ-आशीष दुबे नोडल अधिकारी, हरीश-वर्मा शाखा-प्रबंधक कोटा सुरेश श्यामले पर्यवेक्षक-बलराम कश्यप सहित भारी संख्या में कृषक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button