संकुल प्रभारी करगी कला पार्वती चेल्से मैडम एवं व्याख्याताअश्वनी पाण्डेय द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला धनरास का औचक निरीक्षण

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

संकुल प्रभारी करगी कला पार्वती चेल्से मैडम एवं व्याख्याताअश्वनी पाण्डेय द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला धनरास का औचक निरीक्षण

संकुल प्रभारी करगी कलां श्रीमती पार्वती चेल्से मैडम एवं व्याख्याता आदरणीय श्री अश्वनी पाण्डेय सर जी के द्वारा हमारे विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला धनरास जब का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें बच्चों की उपलब्धि, शिक्षक डायरी, वार्षिक कैलेंडर, विद्यालय में हो रहे गतिविधियों तथा नवाचार का अवलोकन किया गया।
शिक्षकों के द्वारा विद्यालय में किये जा रहे नवाचारों की काफी प्रशंसा की गई तथा प्रिंट रिच वातावरण का अवलोकन एवं सराहना किया गया।

Share This Article