बिलासपुर में जन समस्या निवारण शिविर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर में जन समस्या निवारण शिविर

एक विशेष सूचना-
24.01.2023 दिन मंगलवार सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 तक,चंद्रमौली मंदिर, बंधवापारा, सरकंडा में नगर निगम बिलासपुर, जोन क्र.8, के तरफ से एक दिवसीय जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वार्ड के प्रत्येक नागरिक से अनुरोध है कि अपनी अपनी समस्या, जैसे- बिजली का बिल माफ या सुधार करना, नया बिजली का खंभे लगाना, नया स्ट्रीट लाइट लगाने की शिकायत,नये नालियों का निर्माण, सड़क का निर्माण, पानी की समस्या या और भी कोई समस्या हो, तो शिविर में आवेदन के साथ आकर शिक़ायत जरूर दर्ज करायें।
पार्षद – श्याम साहू जी के आदेशानुसार।

Share This Article