गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, गैस का रिसाव जारी, चालक की मौके पर ही मौत

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर कोमाखान के पास नेशनल हाईवे 353 पर गैस से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर बुधवार को पलट गया। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है। टैंकर से गैस का रिसाव अभी भी जारी है। जानकारी के मुताबिक, टैंकर एचपी गैस कंपनी का है और विशाखापट्टनम ने राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद जा रहा था। इस दौरान मोड़ के पास टैंकर अनियंत्रित हो गया।

Share this Article