
स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय में मनाया गया युवा दिवस…!
बीजापुर 12 जनवरी 2023- स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में बीजापुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। वहीं बालिकाओं को सशक्त करने आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। कस्तूरबा गांधी सहित अन्य स्कूलों में भी प्रशिक्षण दी जाएगी।

कार्यक्रम के अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे एवं नगर पालिका बीजापुर के अध्यक्ष बेनहूर रावतिया ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने के लिए बालिकाओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के नोडल अधिकारी फागेश सिन्हा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।